A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस के कारण एनबीए का पूरा सीजन हुआ स्थगित

कोरोना वायरस के कारण एनबीए का पूरा सीजन हुआ स्थगित

एनबीए ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उताह जाज के एक खिलाड़ी के शुरुआती रिपोर्ट में कोरोनावायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।

National Basketball Association, basketball, coronavirus, viruses, Oklahoma City Thunder, Utah Jazz,- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Basketball

उताह जाज क्लब के एक खिलाड़ी के कोरोनावायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने पूरा सीजन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। एनबीए ने यह फैसला बुधवार को लिया।

एनबीए ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उताह जाज के एक खिलाड़ी के शुरुआती रिपोर्ट में कोरोनावायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए एहतियात के तौर पर पूरे सीजन को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।

पीड़ित खिलाड़ी को ओकलाहोमा शहर में आइसोलेशन में रखा गया है।

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस से एक लाख से अधिक लोगों के पीड़ित होने और 4000 से अधिक के मारे जाने की खबर है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी करार दिया है।