नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) ने शनिवार को पुष्टि की कि वे द वाल्ट डिज्नी कंपनी के साथ बातचीत कर रहे हैं जिससे कि फ्लोरिडा के उनके एक रिसॉर्ट में जुलाई के अंत में लीग को दोबारा शुरू किया जा सके।
लीग के प्रवक्ता माइक बैस ने पूर्व की खबरों की पुष्टि की कि लीग डिज्नी के अधिकारियों से बात कर रही है जिससे कि फ्लोरिडा के ओरलैंडो में 2019-2020 सत्र को दोबारा शुरू करने की संभावना तलाशी जा सके।
बैस ने कहा, ‘‘एनबीए नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर द वाल्ट डिज्नी कंपनी के साथ 2019-2020 एनबीए सत्र जुलाई के अंत में फ्लोरिडा में डिज्नी के ईएसपीएन वाइड वर्ल्ड आफ स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में दोबारा शुरू करने को लेकर शुरुआती बातचीत कर रहा है जो एनबीए का एकमात्र परिसर होगा जहां खिलाड़ियों के रहने, अभ्यास और मैचों के आयोजन की व्यवस्था होगी।’’
यह भी पढ़ें- कोरोना के बीच ओलंपिक मिशन के लिए 10 जून से भारतीय बॉक्सर करेंगे ट्रेनिंग
उन्होंने कहा, ‘‘लीग से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता बनी हुई है और हम जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर समग्र दिशानिर्देशों पर काम कर रहे हैं जिससे कि उचित मेडिकल सुरक्षा एवं स्वास्थ्य उपाय किए जा सकें।’’
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एनबीए ने 11 मार्च को अपना सत्र निलंबित कर दिया था।