भारत की पुरूष बास्केटबॉल टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी का कहना है कि देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और उन्हें लगता है कि पेशेवर लीग से राष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता के बाद बैडमिंटन, कुश्ती और कबड्डी जैसे खेलों में भी पेशेवर लीग आ चुकी हैं।
इन कई घरेलू लीगों ने खेल को लोकप्रिय बनाया और भारत के खेल के स्तर में सुधार किया क्योंकि इससे राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से कंधे से कंधा मिलाने का मौका मिला।
भृगुवंशी एक दशक से भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं, उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारे खेल में निश्चित रूप से एक लीग की जरूरत है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लीग में विदेशी खिलाड़ी भी होते हैं, जब हम उनके साथ खेलेंगे तो हमें उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। ’’
वाराणसी के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह अलग अनुभव होगा। इस दौरान रणनीति और विचारों का आदान प्रदान होगा। हमें उनके खेल के बारे में जानने का मौका मिलेगा। हमारा महासंघ एक लीग शुरू करने की कोशिश कर रहा है। उम्मीद करते हैं कि ऐसा जल्द ही होगा। ’’