A
Hindi News खेल अन्य खेल PM मोदी से लेकर दिग्गज खिलाड़ियों ने की दीपा की सराहना

PM मोदी से लेकर दिग्गज खिलाड़ियों ने की दीपा की सराहना

नरेंद्र मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर एवं अभिनव बिंद्रा जैसे दिग्गज खिलाडि़यों ने इतिहास रचने वाली दीपा मलिक की जमकर प्रशंसा की।

narendra modi greets deepa malik for winning medal in...- India TV Hindi narendra modi greets deepa malik for winning medal in paralympic games

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सचिन तेंदुलकर एवं अभिनव बिंद्रा जैसे दिग्गज खिलाडि़यों ने इतिहास रचने वाली दीपा मलिक की जमकर प्रशंसा की। दीपा पैरालंपिक खेलों में पदक जीतकर यह कारनामा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी हो गई हैं। दीपा ने रियो डि जेनेरियो पैरालंपिक खेलों में गोलाफेंक एफ 53 स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा, शानदार, दीपा। पैरालंपिक में आपके रजत पदक ने राष्ट्र को गौरवांवित किया है। बधाईयां।

महान क्रिकेटर तेंदुलकर ने कहा, पैरालंपिक में लाजवाब प्रदर्शन के लिए बहुत बहुत बधाई दीपा। और बहुत सारी जीत के लिए शुभकामनाएं।

बिंद्रा ने कहा, बहुत बहुत बधाई दीपा। आप भारत के लिए एक प्रेरणा हैं।