A
Hindi News खेल अन्य खेल फ्रेंच ओपन में अगले साल करूंगा मजबूत वापसी : नडाल

फ्रेंच ओपन में अगले साल करूंगा मजबूत वापसी : नडाल

पेरिस: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी और 14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल ने जारी फ्रेंच ओपन से बाहर होने के बाद प्रतिबद्धता जताई है कि वह आगामी वर्षों में एक बार इस

फ्रेंच ओपन में अगले...- India TV Hindi फ्रेंच ओपन में अगले साल करूंगा मजबूत वापसी : नडाल

पेरिस: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी और 14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल ने जारी फ्रेंच ओपन से बाहर होने के बाद प्रतिबद्धता जताई है कि वह आगामी वर्षों में एक बार इस खिताब को अपने नाम करने में कामयाब होंगे। मौजूदा चैम्पियन नडाल को फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविक हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। फ्रेंच ओपन में नडाल की यह दूसरी हार रही।

शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के जोकोविक ने नडाल को 7-5, 6-3, 6-1 से हराया। जोकोविक सेमीफाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे से भिड़ेंगे।

नडाल ने बुधवार को हार के बाद कहा, "मैं वर्ष-2009 में हारा था लेकिन वह मेरे सफर की समाप्ति नहीं थी। इसी प्रकार यह हार भी मेरे सफर की समाप्ति नहीं है। अगले साल मैं एक बार फिर वापसी करूंगा।"

नडाल पिछले साल फ्रेंच ओपन जीतने के बाद केवल ब्यूनस आयर्स खिताब अपने नाम कर सके हैं।

नडाल ने फ्रेंच ओपन में हार पर कहा, "मैं यहां बेहद सफल रहा हूं। यहां 11 साल खेलने के बाद केवल दो बार मुझे हार का सामना करना पड़ा है। हर किसी को हर जगह हार का सामना करना पड़ता है। आज (बुधवार) यहां मेरे लिए हार का दिन रहा।"