नई दिल्ली। युगल विशेषज्ञ बैडमिंटन खिलाड़ी एन सिक्की रेड्डी और फिजियोथेरेपिस्ट किरण सी की शुक्रवार को दोबारा कोरोना वायरस जांच कराई गई। दोनों हैदराबाद में राष्ट्रीय शिविर के लिये पहुंचने के बाद हुई जांच में पॉजिटिव पाये गए थे।
इसके बाद से पुलेला गोपीचंद अकादमी को सेनिटाइज करने के लिये बंद कर दिया गया और राष्ट्रीय शिविर भी कुछ दिन के लिये रोक दिया गया था।
एक सूत्र ने बताया,‘‘सिक्की और किरण ने हैदराबाद में कांटिनेंटल अस्पताल में दोबारा टेस्ट कराया। नतीजा कल आयेगा। बाकी सदस्यों ने तय किया है कि उनकी रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आने पर वे सभी जांच करायेंगे।"
एन सिक्की रेड्डी और फिजियोथेरेपिस्ट किरण सी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हैदराबाद से बात करते हुए मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा था,‘‘बैडमिंटन राष्ट्रीय शिविर में सभी एथलीट, कोचों, सहयोगी स्टाफ और प्रशासनिक स्टाफ का साइ द्वारा अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण कराया गया था और इसमें शिविर के दो सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।’’
उन्होने साथ ही कहा,‘‘प्रोटोकॉल के अनुसार सभी जरूरी एहतियात बरते गये ताकि खिलाड़ी जल्द से जल्द सुरक्षित रूप से ट्रेनिंग के लिये वापसी कर सकें।’’