A
Hindi News खेल अन्य खेल मुंबई सिटी एफसी ने मिडफील्डर ह्यूगो बोमौस के साथ किया करार

मुंबई सिटी एफसी ने मिडफील्डर ह्यूगो बोमौस के साथ किया करार

इस खिलाड़ी ने 2019-20 में गोवा की टीम की तरफ से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 10 गोल किये और आईएसएल की गोल्डन बॉल हासिल की थी। 

Mumbai City FC, Hugo Bomous, Sports, football- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @INDIANFOOTBALL Football

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम मुंबई सिटी एफसी ने शनिवार को आगामी सत्र के लिये फ्रांसीसी-मोरक्को के मिडफील्डर ह्यूगो बोमौस के साथ अनुबंध करने की घोषणा की जो अब तक एफसी गोवा की तरफ से खेल रहे थे। 

इस फुटबॉल टीम ने आक्रामक मिडफील्डर बोमौस से 2022 तक अनुबंध किया है। 

मीडिया को जारी बयान में बोमौस ने कहा, ‘‘यह बात किसी से छिपी नहीं है कि मेरे कोच सर्जियो लोबेरा के साथ बहुत अच्छे संबंध है। वह जानते है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे कर सकता हूं। मैं उनके साथ काम करने और अपने नये साथियों को मिलने को लेकर उत्साहित हूं।’’ 

इस खिलाड़ी ने 2019-20 में गोवा की टीम की तरफ से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 10 गोल किये और आईएसएल की गोल्डन बॉल हासिल की थी।