A
Hindi News खेल अन्य खेल मोटरस्पोर्ट्स के दिग्गज ड्राइवर स्टर्लिंग मॉस का निधन

मोटरस्पोर्ट्स के दिग्गज ड्राइवर स्टर्लिंग मॉस का निधन

मोटरस्पोर्ट के दिग्गज ब्रिटिश चालक स्टर्लिंग मॉस का लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

<p>मोटरस्पोर्ट्स के...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES मोटरस्पोर्ट्स के दिग्गज ड्राइवर स्टर्लिंग मॉस का निधन

लंदन। मोटरस्पोर्ट के दिग्गज ब्रिटिश चालक स्टर्लिंग मॉस का लंबी बीमारी के बाद 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इसकी जानकारी उनकी पत्नी सूसी मॉस ने रविवार को दी। सूसी ने ब्रिटेन प्रेस एसोसिएशन को बताया, ‘‘उन्होंने अभी आखिरी सांस ली।’’

मॉस हालांकि कभी भी फार्मूला वन रेस खिताब नहीं जीत सके थे लेकिन वह चार बार उपविजेता बने थे। उनका करियर 1948 में शुरु हुआ था। उन्होंने विभिन्न तरह के 529 मोटर रेस में भाग लिया था जिसमें 212 में जीत दर्ज की थी।