A
Hindi News खेल अन्य खेल विदित संतोष और कोनेरु हंपी की हार से मंगोलिया ने भारत को 3-3 से ड्रा पर रोका

विदित संतोष और कोनेरु हंपी की हार से मंगोलिया ने भारत को 3-3 से ड्रा पर रोका

चीन की टीम ने इसके बाद जॉर्जिया और जर्मनी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। चीन 12 अंक के साथ तालिका में भारत को हटाकर शीर्ष पर पहुंच गया। भारत 11 अंक के साथ दूसरे जबकि जर्मनी नौ अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। 

chess, sports, india - India TV Hindi Image Source : GETTY Chess

भारत को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में शनिवार को छठे दौर में मंगोलिया ने 3-3 की ड्रॉ पर रोक दिया जिससे पूल ए की तालिका में चीन शीर्ष पर पहुंच गया। भारतीय टीम चौथे और पांचवें दौर में क्रमश: इंडोनेशिया (4.5-1.5) और वियतनाम (4-2) पर जीत दर्ज करने के बाद कम रैंकिंग वाली मंगोलिया की चुनौती से पार नहीं पा सकी। 

मंगोलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान विदित संतोष गुजराती और विश्व चैम्पियन कोनेरु हंपी को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। इन दोनों के अलावा इस दौर में आर वैशाली भी अपना मुकाबला हार गयी, जिससे भारतीय टीम टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत दर्ज करने में नाकाम रही। चीन को भी मंगोलिया से कड़ी टक्कर मिली लेकिन वह 3.5-2.5 के अंतर से मुकाबले को जीतने में कामयाब रहा। 

चीन की टीम ने इसके बाद जॉर्जिया और जर्मनी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। चीन 12 अंक के साथ तालिका में भारत को हटाकर शीर्ष पर पहुंच गया। भारत 11 अंक के साथ दूसरे जबकि जर्मनी नौ अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। 

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद को इंडोनेशिया के सुस्नातो मेगरांतो ने चौथे दौर में ड्रा पर रोका। आनंद को पांचवे दौर में परम मघसूदलो से हार का सामना करना पड़ा लेकिन पी हरिकृष्ण, डी हरिका और वंतिका अग्रवाल की जीत के साथ हंपी और निहाल सरिन के ड्रा मुकाबले से भारत इसे 4-2 से अपने नाम करने में सफल रहा। 

भारत को 2419 की औसत रेटिंग से चैम्पियनशिप में सातवीं वरीयता मिली है।