A
Hindi News खेल अन्य खेल मोहन बागान ने प्रशंसकों और अधिकारियों के बिना ‘बार पूजा’ की

मोहन बागान ने प्रशंसकों और अधिकारियों के बिना ‘बार पूजा’ की

हर साल बंगाली नववर्ष पर नये फुटबॉल सत्र की शुरूआत के मौके पर गोलपोस्ट के दोनों छोर की पूजा की जाती है।

Football- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football

कोलकाता|| आई लीग चैम्पियन मोहन बागान ने कोरोना महामारी के कारण अधिकारियों, सदस्यों और प्रशंसकों के बिना मंगलवार को ‘पोहिला बैशाख’ (नववर्ष) पर ‘ बार पूजा ’ की ।

हर साल बंगाली नववर्ष पर नये फुटबॉल सत्र की शुरूआत के मौके पर गोलपोस्ट के दोनों छोर की पूजा की जाती है।

क्लब ने एक बयान में कहा ,‘‘ पारंपरिक बार पूजा और ड्रेसिंग रूम में मां काली की मूर्ति की पूजा आज बंगाली नववर्ष के मौके पर सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करते हुए की गई। क्लब का कोई अधिकारी, सदस्य या प्रशंसक मौजूद नहीं था । कालीघाट मंदिर के पुजारी बबलू हलधर ने पूजा की ’’