A
Hindi News खेल अन्य खेल मो फराह के 10000 मीटर इवेंट में ओलंपिक में शामिल होने की उम्मीद लगभग समाप्त

मो फराह के 10000 मीटर इवेंट में ओलंपिक में शामिल होने की उम्मीद लगभग समाप्त

ब्रिटेन के लंबी दूरी के धावक और ओलंपिक चैंपियन मो फराह के इस साल टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई हैं।

<p>मो फराह के 10000 मीटर...- India TV Hindi Image Source : GETTY मो फराह के 10000 मीटर इवेंट में ओलंपिक में शामिल होने की उम्मीद लगभग समाप्त

बर्मिंघम| ब्रिटेन के लंबी दूरी के धावक और ओलंपिक चैंपियन मो फराह के इस साल टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई हैं।

फराह यहां यूरोपियन एथलेटिक्स 10000 मीटर में क्वालीफिकेशन समय 27 मिनट 28 सेकेंड को हासिल करने में असफल रहे जिसके साथ ही उनके ओलंपिक में शामिल होनी की उम्मीद लगभग समाप्त हो गई।

38 वर्षीय फराह 2012 लंदन और 2016 रियो ओलंपिक में 5000 मीटर तथा 10000 मीटर वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं। फराह ने द गार्जियन से कहा, "मैं नतीजों से काफी दुखी हूं लेकिन यह सच है। मैं कोई बहाना नहीं दे सकता लेकिन पिछले 10 दिन मेरे लिए अच्छे नहीं रहे। ट्रेनिंग के वापस लौटने के बाद से मुझे दिक्कत हो रही थी।"