टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत कर भारत लौटीं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू दो सालों के बाद अपने परिवार से मिली हैं। इस खास मौके पर उन्होंने एक खास ट्वीट भी किया है। उन्होंने अपने माता-पिता के साथ फोटो शेयर कर भावुक कैप्शन लिखा है। उन्होंने अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने ट्वीट किया, "दो सालों के बाद परिवार से मिलने का अहसास शब्दों में नहीं बता सकती। मैं आप सब की आभारी हूं कि आपने मुझपर भरोसा रखा और मुझे सपोर्ट किया। शुक्रिया ईमा और बाबा क्योंकि आपने मेरे लिए बहुत सैक्रिफाइज किए हैं और मुझे इस स्तर पर पहुंचाया है।"
चानू ने शनिवार को महिला 49 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल मिला था। चानू अपनी मां साइखोम कृति मीतेई से गले लग कर रो रही थीं।
गरीबी कभी तुम्हारे सपनों में रोड़ा नहीं बन सकती,.... गवाही देती है मीराबाई चानू की यह तस्वीर
26 साल की भारोत्तोलक ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) से कर्णम मल्लेश्वरी के 2000 सिडनी ओलंपिक में कांस्य पदक से बेहतर प्रदर्शन किया। इससे उन्होंने 2016 में रियो ओलंपिक के खराब प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ दिया जिसमें वह एक भी वैध वजन नहीं उठा सकीं थीं।