विश्व की सर्वोच्च फुटबॉल संस्था फीफा में कथित भ्रष्टाचार की जांच में शामिल स्विट्जरलैंड का अटार्नी जनरल स्विस संसद की न्यायिक समिति के समक्ष पेश होगा। स्विट्जरलैंड के शीर्ष अभियोजक माइकल लॉबर से 20 मई को समिति की अगली बैठक में पूछताछ की जाएगी।
समिति ने एक बयान में कहा कि उनके खिलाफ किसी भी तरह की संभावित प्रक्रिया शुरू करने पर इसके बाद ही फैसला किया जाएगा।
स्विटजरलैंड में अटार्नी जनरल की नियुक्ति सांसद करते हैं। लॉबर की फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो के साथ 2016 और 2017 की अनौपचारिक बैठकों के लिये जांच की गयी थी।
समिति ने कहा कि वह जांच के बाद लॉबर के वेतन में कटौती किये जाने के फैसले से अवगत हैं। जांच में पाया गया था कि लॉबर ने पूर्व में नहीं बल्कि अनुशासनात्मक कार्रवाई के दौरान भी नियमों का उल्लंघन किया।
समिति ने कहा, ‘‘इनमें गलत बयानबाजी, निष्ठा से काम न करने ओर अनुशासनात्मक जांच में बाधा डालना शामिल है।’’ लॉबर ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है।