A
Hindi News खेल अन्य खेल माइकल जोर्डन ने नस्लीय समानता और सामाजिक न्याय के लिये दान किए दस करोड़ डॉलर

माइकल जोर्डन ने नस्लीय समानता और सामाजिक न्याय के लिये दान किए दस करोड़ डॉलर

सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में जोर्डन और जोर्डन ब्रांड ने कहा कि यह पैसा अगले दस साल में दिया जायेगा और इसका मकसद नस्लीय समानता, सामाजिक न्याय को बढावा देना और शिक्षा को सुलभ बनाना होगा । 

Michael Jordan, 100 million dollars,racial equality and social justice- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Michael Jordan

महान बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन और जोर्डन ब्रांड ने नस्लीय समानता और सामाजिक न्याय को बढावा देने वाले संगठनों को दस करोड़ डॉलर दान देने का फैसला किया है । सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में जोर्डन और जोर्डन ब्रांड ने कहा कि यह पैसा अगले दस साल में दिया जायेगा और इसका मकसद नस्लीय समानता, सामाजिक न्याय को बढावा देना और शिक्षा को सुलभ बनाना होगा । 

इसमें कहा गया ,‘‘ यह विवादित बयान नहीं है । जब तक नस्लवाद खत्म नहीं हो जाता, हम अश्वेत व्यक्तियों का जीवन बेहतर बनाने और उनकी सुरक्षा के लिये काम करते रहेंगे ।’’ 

जोर्डन ने सामवार को जॉर्ज फ्लॉयड और अश्वेत व्यक्तियों की पुलिस के हाथों हत्या पर बयान भी दिया था । 

उन्होंने कहा था ,‘‘ मैं बेहद दुखी, आहत और क्रोधित हूं । मैं सभी का दर्द और आक्रोश महसूस कर सकता हूं । मैं उन लोगों के साथ खड़ा हूं जो अश्वेत व्यक्तियों के खिलाफ हिंसा और नस्लवाद का विरोध कर रहे हैं । अब बहुत हो चुका ।’’