मेक्सिको। मेक्सिकन फुटबॉल क्लब सांतोस लगुना के आठ खिलाड़ी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। इससे लीग के फिर से शुरू होने की उम्मीदमों को गहरा झटका लगा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लिगा मैक्स के हवाले से बताया कि खिलाड़ियों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं, जिनका कि इस सप्ताह की शुरूआत में टेस्ट किया गया था। मैक्स ने हालांकि खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए हैं।
क्ल्ब ने एक बयान में कहा, "आठ खिलाड़ियों को कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि वे सभी लक्षणहीन थे।"
कोरोनावायरस महामारी के कारण मेक्सिकन फुटबॉल लीग 15 मार्च से ही स्थगित हुआ पड़ा है। लिगा मैक्स ने सभी से क्ल्बों से कहा कि वे प्रतिस्पर्धा में लौटने से पहले सभी खिलाड़ियों का टेस्ट करेंगे।
ये भी पढ़ें - ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने को लेकर आईओए को खिलाड़ियों की जोरदार प्रतिक्रि
यह पहला कल्ब नहीं है जिसे खिलाड़ी कोरोनापोजिटीव पाए गए हैं, इससे पहले भी कई कल्ब के खिलाड़ी पॉजिटीव मिले है। बताया जा रहा है उनमें से ज्यादातर खिलाड़ी ठीक भी हो चुके हैं।
कल्ब ने कहा "संघीय सरकार के स्वास्थ्य सचिवालय द्वारा स्थापित प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए इन खिलाड़ियों को लगातार देखा जाएगा।" हालांकि, लीगा एमएक्स द्वारा खिलाड़ियों के कोई नाम जारी नहीं किए गए हैं। बयान में आगे कहा गया है, "