A
Hindi News खेल अन्य खेल मेसी चाहते हैं उन्हें बाकी खिलाड़ियों की तरह ही समझा जाए - अर्जेंटीना कोच अयाला

मेसी चाहते हैं उन्हें बाकी खिलाड़ियों की तरह ही समझा जाए - अर्जेंटीना कोच अयाला

रोबेटरे अयाला ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें डिएगो माराडोना और लियोनेल मेसी दोनों के साथ खेलने का सौभाग्य प्राप्त है।

Lionel Messi- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Lionel Messi

ब्यूनस आयर्स| रोबेटरे अयाला ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें डिएगो माराडोना और लियोनेल मेसी दोनों के साथ खेलने का सौभाग्य प्राप्त है। वह इस समय अर्जेटीना की फुटबॉल टीम के सहायक कोच हैं और उनका कहना है कि यह दोनों बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। फॉक्स स्पोटर्स से बात करते हुए अयाला ने इन दोनों के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, "मैं दोनों के साथ खेला हूं। डिएगो के साथ मैं अपने करियर की पहली सीढ़ी चढ़ रहा था। यह दोनों फुटबॉल की बड़ी हस्ती हैं और जब मेसी संन्यास लेंगे तो उन्हें याद रखा जाएगा। मुझे नहीं पता कि यह डिएगो की तरह होगा या नहीं लेकिन यह मायने नहीं रखता। ये दोनों अलग हैं। डिएगो अपनी तरह से कलाकार थे जबकि मेसी काफी तेज हैं।"

अयाला ने कहा कि मेसी में राष्ट्रीय टीम की मदद करने की क्षमता है और वह चाहते हैं कि सभी उन्हें बाकी खिलाड़ियों की तरह ही समझें।

ये भी पढ़ें : केन्या ने खत्म किया अपना फुटबॉल सीजन, गोर माहिया बना विजेता

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वो हमें फुटबॉल का वो स्तर दें जो एक टीम के के तौर पर हमें आगे बढ़ने में मदद करे। वह चाहते हैं कि बाकी लोग उन्हें एक आम खिलाड़ी की तरह ही मानें। हमने खिलाड़ियों से कहा था कि हम उन्हें अलग नहीं मानेंगे।"