A
Hindi News खेल अन्य खेल नेशनल बैंक ओपन में दूसरे दौर में पहुंचे मेदवेदेव, चोट के कारण टूर्नामेंट से हटे नडाल

नेशनल बैंक ओपन में दूसरे दौर में पहुंचे मेदवेदेव, चोट के कारण टूर्नामेंट से हटे नडाल

मेदवेदेव ने बारिश से बाधित मुकाबले में कजाखस्तान के एलेजांद्रे बुबलिक को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया।

Medvedev, National Bank Open, Rafeal Nadal- India TV Hindi Image Source : GETTY Daniil Medvedev

टॉप सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव ने एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट नेशनल बैंक ओपन की जीत से शुरूआत की है जबकि दूसरी सीड स्पेन के राफेल नडाल चोट के कारण इससे हट गए हैं। मेदवेदेव ने बारिश से बाधित मुकाबले में कजाखस्तान के एलेजांद्रे बुबलिक को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया।

हालांकि, नडाल ने मैच के पहले ही अपना नाम वापस ले लिया। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- On This day : टेस्ट क्रिकेट में शेन वार्न ने हासिल किया था अपना 600वां विकेट, बनाया था यह रिकॉर्ड

नडाल ने कहा, "पिछले कुछ दिनों से मुझे यह दिक्कत हो रही है। कनाडा में इतनी सफलता के बाद यह अच्छी स्थिति तो नहीं। "

उन्होंने कहा, "यह कठिन है लेकिन अभी के लिए यह सही है। मुझे वापस जाकर बेहतर करने के लिए रास्ता ढूंढना चाहिए। मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी टेनिस खेलना है। इस दर्द के साथ मैं नहीं खेल सकता।"

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : स्टूर्अट ब्रॉर्ड और शार्दुल ठाकुर हुए चोटिल, मार्क वुड और ईशांत को मिल सकता है मौका

नडाल चोट के कारण विंबलडन और टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सके थे।

नडाल ने कहा, "मैं यहां पर खेलना चाहता था लेकिन इस स्थिति के कारण मुझे यह फैसला लेना पड़ा।"