A
Hindi News खेल अन्य खेल मेट पाविच और निकोला मेकटिक ने जीता विंबलडन पुरुष युगल का खिताब

मेट पाविच और निकोला मेकटिक ने जीता विंबलडन पुरुष युगल का खिताब

मेकटिक और पाविच की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने ग्रेनोलर्स और जेबालोस को सेंटर कोर्ट पर हुए मुकाबले में 6-4, 7-6, 2-6, 7-5 से शिकस्त दी।

Mate Pavic and Nikola Mektic win Wimbledon men's doubles title- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Mate Pavic and Nikola Mektic win Wimbledon men's doubles title

लंदन। मेट पाविच और निकोला मेकटिक की क्रोएशियाई जोड़ी ने फाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और अर्जेन्टीना के होरासियो जेबालोस को कड़े मुकाबले में चार सेट में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीत लिया। 

मेकटिक और पाविच की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने ग्रेनोलर्स और जेबालोस को सेंटर कोर्ट पर हुए मुकाबले में 6-4, 7-6, 2-6, 7-5 से शिकस्त दी। इस साल पहली बार जोड़ी बनाकर खेल रहे मेकटिक और पाविच का यह आठवां खिताब है। 

वे क्रोएशिया की पहली जोड़ी है जो विंबलडन का युगल खिताब जीतने में सफल रही और उन्होंने गोरान इवानिसेविच के यहां पुरुष एकल खिताब जीतने के 20 साल बाद ऐसा किया। 

पाविच इससे पहले अलग जोड़ीदारों के साथ 2018 में आस्ट्रेलियाई ओपन और पिछले साल अमेरिकी ओपन का खिताब जीत चुके हैं। 

मेकटिक का यह पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। यह जोड़ी अब तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।