कुआलालम्पुर| इस महीने के आखिर में होने वाला चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (डब्ल्यूबीएफ) ने शनिवार को एक बयान में बताया कि 25 फरवरी से शुरू होने वाले चाइना मास्टर्स टूर्नामेंट को फिर से आयोजित किया जाएगा और बाद में इसके तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी संभावना है कि मई के दौरान इस टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है। डब्ल्यूबीएफ ने कहा, "यह देखा गया है कि कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से पहले ही अपना नाम वापस ले चुके हैं।"
डब्ल्यूबीएफ ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर वह सभी आधिकारिक अपडेट पर नजर बनाए हुआ है। लेकिन फिल्हाल उन्होंने किसी अन्य टूर्नामेंट की मेजबानी और तारीखों में बदलाव करने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है।
डब्ल्यूबीएफ ने साथ ही कहा कि वह अप्रैल के आखिर में चीन के वुहान में होने वाले बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप पर भी नजर बनाए हुआ है। लेकिन इस टूर्नामेंट को लेकर अभी किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।