A
Hindi News खेल अन्य खेल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए चुनी गई मैरीकाम और लवलीना, निखत जरीन ने फैसले पर जताया विरोध

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए चुनी गई मैरीकाम और लवलीना, निखत जरीन ने फैसले पर जताया विरोध

मैरीकाम और लवलीना बोरगोहेन को हालिया प्रदर्शन के आधार पर विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिये चुना गया है लेकिन इस फैसले से पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निखत जरीन काफी खफा हैं।

<p>वर्ल्ड बॉक्सिंग...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए चुनी गई मैरीकाम और लवलीना, निखत जरीन ने फैसले पर जताया विरोध

नयी दिल्ली। छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकाम और लवलीना बोरगोहेन को हालिया प्रदर्शन के आधार पर आगामी महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिये चुना गया है लेकिन इस फैसले से पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निखत जरीन काफी खफा हैं। छत्तीस वर्ष की मैरीकाम इस साल इंडिया ओपन और हाल में इंडोनेशिया में हुए टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं, उन्हें 51 किग्रा वर्ग में चुना गया है।

विश्व और एशियाई कांस्य पदकधारी लवलीना 69 किग्रा वर्ग में भाग लेंगी। निखत (23 वर्ष) ने हाल में थाईलैंड टूर्नामेंट में रजत पदक जीता था और वह 51 किग्रा के ट्रायल में मैरीकाम को चुनौती देने की उम्मीद लगाये थी। इस हैदराबादी मुक्केबाज ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि उन्हें मंगलवार को वनलाल दुआती के खिलाफ ट्रायल बाउट में ‘भाग लेने से रोका’ गया और ऐसा मुख्य चयनकर्ता राजेश भंडारी ने किया।

भंडारी ने हालांकि स्वीकार किया कि मैरीकाम को चुनने का फैसला बीएफआई के शीर्ष अधिकारियों के साथ सलाह मशविरा करने के कुछ दिन पहले लिया गया था। विश्व चैम्पियनशिप रूस में तीन से 13 अक्टूबर तक खेली जायेगी। भंडारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमें मैरीकाम के कोच (छोटेलाल यादव) का प्रस्तुतिकरण मिला और इस पर विचार करने के बाद हमें महसूस हुआ कि मैरीकाम ने ट्रायल के बिना चुने जाने के लिये काफी कुछ किया है। बीएफआई से इस मुद्दे पर सलाह ली गयी थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैरीकाम ने इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में निखत को हराया था और राष्ट्रीय शिविर में भी वह लगातार अन्य मुक्केबाजों से बेहतर रही हैं। निखत भी एक शानदार मुक्केबाज है और आने वाले समय में उसे भी मौका मिलेगा। लेकिन इस समय यह फैसला पूरी तरह से प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर लिया गया है।’’

निखत ने अपने पत्र में लिखा कि ये सब काफी निराशाजनक है और इससे वह हैरान है। विश्व युवा चैम्पियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता और एशियाई कांस्य पदकधारी निखत ने लिखा, ‘‘बहुत हैरानी और निराशा की बात है कि चयन समिति के चेयरमैन राजेश भंडारी ने मुकाबला शुरू होने से पहले ही मुझे सूचित किया कि बाउट आज नहीं होगी और यह सुनिश्चित करने के लिये कुछ अंदरूनी बातचीत चल रही कि मुझे भविष्य के लिये रखा जा रहा है और मुझे इतनी कम उम्र में नहीं उतारा जायेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे बहुत हैरान हूं, मैं 2016 में विश्व चैम्पियनशिप में भाग ले चुकी हूं और अगर मैं तब ठीक थी तो 2019 में मैं निश्चित रूप से इतनी युवा नहीं हो सकती इसलिये यह कोई कारण नहीं हो सकता।’’ निखत ने बीएफआई से ट्रायल कराने की मांग की जो अन्य वर्गों में गुरूवार तक कराये जायेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ अनुरोध कर रही हूं कि आपके नेतृत्व में सभी मुक्केबाजों के लिये ट्रायल में पारदर्शिता बरती जाये। अगर एक नियम है तो वह हम सभी के लिये है तो यह सभी के लिये एक जैसा होना चाहिए भले ही किसी विशेष मुक्केबाज का स्तर कुछ भी हो।’’

भंडारी ने कहा कि भारत की पदक संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैरीकाम को चुनने का फैसला किया गया है। वह इस टूर्नामेंट की महान मुक्केबाज हैं और आठ बार में से छह स्वर्ण और एक रजत पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत की पदक संभावनाओं को प्राथमिकता देना चाहते हैं और हम सभी का यही मानना है कि इस समय इस वर्ग में मैरीकाम हमारी मजबूत दावेदार हैं।’’