A
Hindi News खेल अन्य खेल इंटरनेशल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारतीय बॉक्सिंग टीम के साथ स्पेन रवाना हुई मैरी कॉम

इंटरनेशल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारतीय बॉक्सिंग टीम के साथ स्पेन रवाना हुई मैरी कॉम

छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी इस टीम में शामिल हैं।

Indian Boxing Team- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @BFI_OFFICIAL Indian Boxing Team

नई दिल्ली| भारत की 14 सदस्यीय मुक्केबाजी टीम स्पेन के कास्टेलॉन में होने वाले बोक्सम इंटरनेशल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रविवार को स्पेन रवाना हुई। बोक्सम इंटरनेशल बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन एक से सात मार्च तक किया जाएगा।

छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी इस टीम में शामिल हैं। यह दोनों मुक्केबाज पिछले साल मार्च में जॉर्डन में हुए एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स के बाद पहली बार रिंग में उतरेंगे।

यह भी पढ़ें- पिच ड्रामा पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन बोले, "स्पिन पिचों को लेकर क्यों रोने लगते हैं सब लोग"

इस उच्च स्तरीय टूर्नामेंट में 19 टॉप देशों के मुक्केबाज उतरेंगे। भारतीय टीम में 8 पुरुष और 6 महिला मुक्केबाज शामिल हैं। युवा मुक्केबाज जैसमीन भी इस टीम में है और यह उनका पहला सीनियर दौरा है। जैसमीन 57 किग्रा वर्ग में उतरेंगी।

यह भी पढ़ें- रॉबिन उथप्पा के तूफान में उड़ा बिहार, 8.5 ओवर में खत्म कर दिया मैच