A
Hindi News खेल अन्य खेल मनिका बत्रा विश्व एकल ओलंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से बाहर

मनिका बत्रा विश्व एकल ओलंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से बाहर

मनिका बत्रा का विश्व एकल ओलंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में अभियान थम गया जब उन्हें सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले मोनाको की शियाओशिन यांग के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी।

<p>मनिका बत्रा विश्व...- India TV Hindi Image Source : GETTY मनिका बत्रा विश्व एकल ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट से बाहर

दोहा। मनिका बत्रा का विश्व एकल ओलंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में अभियान थम गया जब उन्हें सोमवार को यहां महिला एकल नॉकआउट चरण एक सेमीफाइनल मुकाबले मोनाको की शियाओशिन यांग के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी। पहले दो गेम गंवाने के बाद दुनिया की 63वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने तीसरा गेम जीतकर वापसी की कोशिश की लेकिन दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी यांग ने अगले दोनों गेम जीतकर 11-9, 11-4, 8-11, 11-4, 11-9 से मुकाबला अपने नाम किया।

रविवार देर रात खेले गए क्वार्टर फाइनल में मनिका ने उज्बेकिस्तान की रीमा गुफ्रानोवा को सीधे गेम में 12-10, 11-3, 11-6, 11-4 से हराया था। एक अन्य भारतीय सुतीर्था मुखर्जी को रूस की पोलिना मिखाइलोवा के खिलाफ 12-10, 7-11, 8-11, 11-8, 10-12, 5-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

जसप्रीत बुमराह ने रचाई शादी, क्रिकेट जगत ने खास अंदाज में दी बधाई

शरत कमल और जी साथियान को इससे पहले रविवार को पुरुष एकल के अपने दूसरे दौर के मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी। भारतीय खिलाड़ी अब एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट पर ध्यान लगाएंगे जो दोहा में 18-20 से मार्च तक खेला जाएगा।

पुरुष एकल में शरत और साथियान चुनौती पेश करेंगे जबकि मनिका और मुखर्जी महिला एकल में हिस्सा लेंगे। मिश्रित युगल में शरत और मनिका ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास करेंगे।