मैनचेस्टर। मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर मार्कस रशफोर्ड ने इंग्लैंड की सरकार से छुट्टियों में भी गरीब तबके के बच्चों को मुफ्त में खाना देने कि योजना को जारी रखने की गुजारिश की है। कोरोना वायरस के कारण जब मार्च में स्कूल बंद हुए थे तब बच्चों को भोजन भत्ता के रूप में 15 पाउंड (1400 रूपये से ज्यादा) दिये जाते थे ताकि वे खाना खरीद कर खा सके।
इस फुटबॉल खिलाड़ी ने संसद सदस्यों को पत्र लिख कर इस योजना के अगले महीने खत्म होने पर चिंता जताई। रशफोर्ड ने कहा, ‘‘सरकार ने अर्थव्यवस्था के लिए ‘जो कुछ भी’ का तरीका अपनाया है - मैं आप से अनुरोध करता हूं कि बच्चों के लिए उसी संवेदनशील तरीके को जारी रखें।’’
ये भी पढ़ें - ईस्ट बंगाल पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए अपने देश लौटे एकोस्टा
उन्होंने कहा,‘‘भोजन वाउचर को खत्म करने की अपनी योजना पर फिर से विचार करने की गुजारिश करूंगा और गर्मी की छुट्टियों में इसे जारी रखने की अपील करता हूं। यह 2020 का इंग्लैंड है और इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की जरूरत है।’’