A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना के चलते मैनचेस्टर युनाइटेड ने भारत दौरे के प्री सीजन को किया रद्द – रिपोर्ट

कोरोना के चलते मैनचेस्टर युनाइटेड ने भारत दौरे के प्री सीजन को किया रद्द – रिपोर्ट

युनाइटेड की टीम इस साल के आखिर में कोलकाता में खेले जाने वाले प्री सीजन मैच को लेकर अधिकारियों के संपर्क में थी।

 Manchester United- India TV Hindi Image Source : GETTY  Manchester United

मैनचेस्टर| इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने कोविड-19 संकट को देखते हुए भारत दौरे पर प्री सीजन मैच खेलने की योजना को रद्द कर दिया है। युनाइटेड की टीम इस साल के आखिर में कोलकाता में खेले जाने वाले प्री सीजन मैच को लेकर अधिकारियों के संपर्क में थी। कोरोनावायरस के कारण इस समय फुटबॉल को या तो स्थगित कर दिया गया है या फिर रद्द कर दिया गया है।

ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब का भारत दौरे पर होने वाला प्री सीजन मैच जुलाई अगस्त में खेला जाना था और यह अगले सीजन की शुरुआत से पहले होना था। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, युनाइटेड के सूत्रों ने पुष्टि की कि कोई इंश्योरेंस नहीं है, क्योंकि यह अभी योजना के स्तर पर था और करार पर हस्ताक्षर होने बाकी हैं।

ये भी पढ़ें : सरकार के इस फैसले की इटली की फुटबॉलर टीम यूनियन ने की आलोचना

मैनचेस्टर युनाइटेड ने इससे पहले कहा था कि एशिया दौरे पर ईस्ट बंगाल के खिलाफ प्री सीजन दोस्ताना मैच खेलने की योजना बना रहा था। अब न केवल मैनचेस्टर युनाइटेड, बल्कि मैनचेस्टर सिटी ने भी एशिया और यूरोप की प्रीजन दौरा को कथित तौर पर रद्द कर दिया है।