बर्मिंघम। ब्रूनो फर्नाडिस के विवादास्पद गोल से शुरुआती बढ़त बनाने वाले मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल में एस्टन विल्ला को 3-0 से हराकर अपना विजय अभियान और चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखी। यूनाईटेड की यह प्रीमियर लीग में लगातार चौथी जीत है लेकिन उसने 27वें मिनट में विवादास्पद परिस्थितियों में बढ़त बनायी। फर्नाडिस की वजह से यूनाईटेड को पेनल्टी मिली थी लेकिन तब इस खिलाड़ी ने स्वयं भी फॉउल किया था।
फर्नाडिस ने इस पेनल्टी को गोल में बदलने में गलती नहीं की और फिर 58वें मिनट में पॉल पोग्बा को टीम की तरफ से तीसरा गोल करने में भी मदद की। इस बीच पहले हाफ के इंजुरी टाइम में 18 वर्षीय मैसन ग्रीनवुड ने दूसरा गोल किया था।
यूनाईटेड अब भी पांचवें स्थान पर बना हुआ है लेकिन वह अब चौथे स्थान पर काबिज लीस्टर सिटी से केवल एक अंक पीछे है। अभी चार दौर के मैच बचे हुए है। दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी पर अगर यूरोपीय लीग में खेलने का दो साल का प्रतिबंध नहीं हटता तो फिर पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम भी चैंपियन्स लीग में जगह बना देगी।
ये भी पढ़ें - 'हर कोई मुझे निकालने की योजना में शामिल था', गांगुली ने बताया कैसे उन्हें किया गया टीम से बाहर
इस बीच टोटेनहैम ने बोर्नमाउथ से गोलरहित ड्रा खेला जो कि उसका लीग की वापसी के बाद सबसे खराब प्रदर्शन माना जा रहा है। टोटेनहैम के 34 मैचों में 49 अंक हैं और वह नौवें स्थान पर है।
एक अन्य मैच में डैनी इंग्स ने सत्र का 19वां गोल दागकर खुद को गोल्डन बूट की दौड़ में बनाये रखा। उनके प्रयास से साउथम्पटन ने एवर्टन को 1-1 से ड्रा पर रोका। उन्होंने 31वें मिनट में गोल किया लेकिन रिचार्लीसन ने मध्यांतर से ठीक पहले एवर्टन की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया।