A
Hindi News खेल अन्य खेल मलेशिया ओपन: क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत तो सिंधु हुई बाहर

मलेशिया ओपन: क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत तो सिंधु हुई बाहर

भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि कई गलतियां करने वाली पी वी सिंधु सीधे गेमों में हारकर बाहर हो गई।

किदम्बि श्रीकांत- India TV Hindi Image Source : GETTY किदम्बि श्रीकांत, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी 

कुआलालम्पुर | भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि कई गलतियां करने वाली पी वी सिंधु सीधे गेमों में हारकर बाहर हो गई।

पिछले सप्ताह 17 महीने बाद इंडिया ओपन बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे श्रीकांत ने थाईलैंड के खोसित फेतपरदाब को 21.11, 21.15 से मात दी। अब उनका सामना चीन के चौथी वरीयता प्राप्त ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग से होगा।

श्रीकांत अब इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट में अकेले भारतीय हैं। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने 13.10 से बढत बनाने के बाद दुनिया की दसवें नंबर की खिलाड़ी सुंग जि ह्यून को 18.21, 7 . 21 से मुकाबला गंवा दिया। यह कोरियाई खिलाड़ी के हाथों उसकी लगातार तीसरी हार है।

सिंधु को इसी खिलाड़ी ने आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप और 2018 हांगकांग ओपन में हराया था। प्रणाव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी मलेशिया की तान कियान मेंग और लेइ पेइ जिंग से 21.15, 17.21, 13.21 से हारकर बाहर हो गई।

श्रीकांत ने शुरूआत में ही 6.2 की बढत बना ली और बाद में यह बढत 14.6 की हो गई। उसने पहला गेम आसानी से जीत लिया। दूसरे गेम में भी उसने शुरूआती दबाव बनाया जिससे विरोधी खिलाड़ी उबर नहीं सका।

महिला एकल मैच में सिंधु ने अच्छी रेलियां लगाई और तीन अंक की बढत भी बना ली। इसके बाद कोरियाई खिलाड़ी ने वापसी की और सिंधु के दो शाट बाहर चले गए। पहला गेम गंवाने के बाद सिंधु ने दूसरे गेम में भी कई गलतियां की जिसकी प्रतिद्वंद्वी ने पूरा फायदा उठाया।