A
Hindi News खेल अन्य खेल स्कूलों में टेनिस को बढ़ावे के लिए महेश भूपति और एचसीएल के बीच क़रार

स्कूलों में टेनिस को बढ़ावे के लिए महेश भूपति और एचसीएल के बीच क़रार

नयी दिल्ली: एचसीएल और महेश भूपति टेनिस अकादमी ने स्कूल स्तर पर टेनिस को बढ़ावा देने के और उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हाथ मिलाया है। इस मौक़े पर गौरव नाटेकर ने कहा

टेनिस को बढ़ावे के लिए...- India TV Hindi टेनिस को बढ़ावे के लिए भूपति और एचसीएल के बीच क़रार

नयी दिल्ली: एचसीएल और महेश भूपति टेनिस अकादमी ने स्कूल स्तर पर टेनिस को बढ़ावा देने के और उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हाथ मिलाया है।

इस मौक़े पर गौरव नाटेकर ने कहा कि भारत में खेल के विकास की बहुत संभावना है और इसलिए हमने एचसीएल के साथ मिलकर काम करने का फ़ैसला किया है ताकि युवा खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हों प्रोत्साहित किया जा सके।

एचसीएल और एमबीटीए दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन करेगा जो 25 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगी।

उनका दावा है कि ये प्रतियोगिता देश की सबसे बड़ी स्कूल स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता होगी जिसका लक्ष्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के स्कूलों तक पहुंचकर उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित करना होगा।