लखनऊ में सजेगा राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का मंच, होगा यह खास आकर्षण
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन शहर के गोमती नगर स्थित 'इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान' में सम्पन्न होगा।
रविवार, 4 अप्रैल को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के 10वें फेडरेशन कप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का खास आकर्षण महिला बॉडी बिल्डर्स होंगी। उत्तर प्रदेश में इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन 'उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन' के माध्यम से संयोजित हो रहा है। बॉडी बिल्डिंग का यह कार्यक्रम शहर के गोमती नगर स्थित 'इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान' में सम्पन्न होगा।
इस कार्यक्रम में बॉडी बिल्डिंग से जुड़े देशभर के कई मशहूर हस्तियां शिरकत करेंगें। उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट साजिद अहमद ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि राजधानी लखनऊ में इस तरह की प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है।
यह भी पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम के 10 कर्मचारी हुए कोविड पॉजिटिव, बदल सकता है आईपीएल मैच का वेन्यू
साजिद अहमद ने कहा, ''इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के बारे में हमने मार्च में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानाकारी दी थी। 4 अप्रैल को होने वाला यह कार्यक्रम यादगार होगा। उम्मीद है कि इसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।''
इसके अलावा उन्होंने प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में किस तरह से हिस्सा लेना है इसके बारे में भी जानकारी है। साजिद ने कहा, ''प्रतिभागी शनिवार को लीनेज होटल में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।''
आपको बता दें कि इस खास मौके पर फिटनेस गुरु चेतन पठारे, अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित प्रेमचंद डीगरा, हीरल शाह (फर्स्ट वीमेन सेक्रेटरी, भारतीय महिला बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन) और अरविंद मधो (प्रेसिडेंट, भारतीय बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन) जैसे सम्मानित जन मौजूद रहेंगे।
साजिद अहमद ने रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी विस्तार से अपनी बात रखी और कहा, ''रविवार को दोपहर 12 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। प्रोग्राम की शुरुआत में लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की तरफ से डांस परफॉर्मेंस की जाएगी। इसके बाद करीब साढ़े 12 बजे सभी प्रतिभागियों का परिचय होगा। जिसके बाद 1 बजे उनका फिजिक परफॉर्मेंस होगा।''
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के हालिया प्रदर्शन से खुश हैं टीम के कोच गैरी स्टीड
उन्होंने कहा, ''फिजिक परफॉर्मेंस के बाद करीब 1 घण्टे का ब्रेक होगा और ब्रेक के बाद प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी।''
साजिद ने बताया कि ''यह कार्यक्रम 2 बजे से शुरू हो जाएगा। सबसे पहले 0-55 किग्रा. की कैटेगरी का मैच होगा, जो कि 100 किग्रा. तक जाएगी। यह पूरा कार्यक्रम 8 बजे तक चलेगा और इसके बाद विजेताओं के नामों का एलान होगा।''
रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर जयवीर राज सिंह गोहिल (युवराज, भावनगर), गौरव तनेजा (मशहूर यूट्यूबर), यतींद्र सिंह (प्रो बॉडी बिल्डर), आनंदेश्वर पांडेय (जनरल सेक्रेटरी, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन), आरपी सिंह (डायरेक्टर, खेल विभाग) और अजय कुमार द्विवेदी (नगर आयुक्त, लखनऊ नगर निगम) उपस्थित रहेंगे।