एम्सटर्डम| लुकस मोउरा की शानदार हैट्रिक के दम पर इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब टॉटेनहम हॉट्सपर ने चैम्पियंस लीग के फाइनल में जगह बना ली है। मोउरा की हैट्रिक की मदद से टॉटेनहम ने बुधवार को दूसरे चरण के सेमीफाइनल में हॉलैंड के क्लब अयाक्स को 3-2 से हराया।
पहले चरण के सेमीफाइनल मैच में अयाक्स ने टॉटेनहम को उसके घर में 1-0 से हराया था। इस तरह टॉटेनहम कुल 3-3 लेकिन बेहतर अवे गोल अंतर के कारण फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। लुकस मोउरा चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में हैट्रिक दागने वाले 5वें फुटबॉलर हैं। इससे पहले रोनाल्डो, एलेसेंड्रो डेल पिएरो, इविका ऑलिच और रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ये कारनामा कर चुके हैं।
चैम्पियंस लीग के फाइनल में टॉटेनहम का सामना इंग्लैंड के ही क्लब लीवरपूल से होगा, जिसने स्पेनिश दिग्गज एफसी बार्सिलोना को 4-3 के कुल अंतर से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है। पहले चरण का सेमीफाइनल में 0-3 से हारने के बाद लीवरपूल ने बार्सिलोना को दूसरे चरण में 4-0 से हराते हुए सनसनीखेज परिणाम दिया था।
गौरतलब है कि चैम्पियंस लीग के फाइनल में जब टॉटेनहम अपने हमवतन क्लब लीवरपूल से भिड़ेगी तो टूर्नामेंट के इतिहास में ये दूसरा मौका होगा। इससे पहले साल 2008 में चैम्पियंस लीग के फाइनल में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी जिसमें यूनाइटेड ने बाजी मारी थी।