Live Streaming Tokyo Olympics 2020: Watch Opening Ceremony Live Online
टोक्यो ओलंपिक 2020 का आगाज होने में अब कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। इस बार ओलंपिक का आयोजन जापान में हो रहा है जिसमें दुनियाभर के शानदार खिलाड़ी मेडल पाने के लिए जोर आजमाइश करेंगे। भारत की ओर से भी बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और पीवी सिंधु जैसे खिलाड़ी भारत की झोली में मेडल डालने की जिम्मेदारी निभाएँगे।
भारत की ओर से पुरूष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और महान मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम भारत ओपनिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक होंगे। भारत ने इस बार अपना सबसे बड़ा दल भेजा है जिसमें 127 खिलाड़ी हैं जिसमें 52 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।।
Live Streaming Tokyo Olympics 2020: Watch Opening Ceremony Live Online टोक्यो ओलंपिक 2020 की ओपनिंग सेरेमनी कहां आयोजित होगी?
टोक्यो ओलंपिक 2020 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन टोक्यो के नेशनल स्टेडियम में होगा।
टोक्यो ओलंपिक 2020 ओपनिंग सेरेमनी कितने बजे से देख सकेंगे?
टोक्यो ओलंपिक 2020 ओपनिंग सेरेमनी का आगाज भारतीय समयानुसार 23 जुलाई को शाम 4:30 बजे से होगा।
टोक्यो ओलंपिक 2020 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
टोक्यो ओलंपिक का लाइव टेलिकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकेंगे। सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर आप इंग्लिश कमेंट्री के साथ ओलंपिक देख सकेंगे। वहीं, हिंदी कमेंट्री के साथ ओलंपिक का प्रसारण सोनी टेन 3 पर होगा।
टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
टोक्यो ओलंपिक की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव (SonyLiv) ऐप और जीओ टीवी पर देख सकेंगे।