A
Hindi News खेल अन्य खेल अपने खेल पर उम्र का असर नहीं पड़ने देंगे लियोनेल मेस्सी

अपने खेल पर उम्र का असर नहीं पड़ने देंगे लियोनेल मेस्सी

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने रिकॉर्ड छठी बार फिफा के र्सवश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने के बाद कहा कि वह अपने खेल पर अपनी उम्र को हावी नहीं होने देंगे। 

 Lionel Messi, Ballon dOr 2019, Fifa, World Football, La Liga, FC Barcelona- India TV Hindi Image Source : AP Lionel messi

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी रिकॉर्ड छठी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजे गए हैं। इस पुरस्कार को जीतने के बाद 32 साल के मेस्सी का कहा कि वह कभी भी अपनी उम्र को अपने खेल के बीच में नहीं देंगे। मेस्सी के अलावा अमेरिका की विश्व कप सुपरस्टार मेगान रोपिनो ने महिला वर्ग में यह पुरस्कार जीता। 

मेगान यह पुरस्कार लेने नहीं पहुंच सकी लेकिन मेस्सी अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ आये थे। यह 2015 के बाद मेस्सी का पहला ‘बलून डीओर’ पुरस्कार और कैरियर का रिकॉर्ड छठा पुरस्कार है। मेस्सी ने पिछले साल के विजेता लूका मोडरिच से पुरस्कार लेने के बाद कहा ,‘‘ मैंने दस साल पहले पहली बार यह खिताब जीता था। मैं बाईस साल का था और अपने तीनों भाइयों के साथ यहां आया था। मेरे लिये यह सपने जैसा था।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ सब कुछ ठीक रहा तो मुझे लगता है कि कुछ साल और खेल सकता हूं। समय मानो उड़ रहा है और सब कुछ अचानक हो रहा है। मुझे उम्मीद है कि यूं ही खेल का मजा लेता रहूंगा।’’

दुनिया भर के पत्रकारों के पैनल के मतदान से चुने गए पुरस्कार में मेस्सी ने लीवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डिक को पछाड़ा जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे। पिछले नौ साल में पहली बार रोनाल्डो शीर्ष दो में जगह नहीं बना सके। सादियो माने चौथे और मोहम्मद सालाह पांचवें स्थान पर रहे।