A
Hindi News खेल अन्य खेल मेसी, रोनाल्डो यूईएफए प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित

मेसी, रोनाल्डो यूईएफए प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित

स्पेन के क्लब बार्सिलोना के साथ स्पेनिश लीग का खिताब जीतने वाले मेसी पिछले सीजन में चैम्पियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे थे। मेसी ने 12 गोल किए थे। 

मेसी, रोनाल्डो यूईएफए प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES मेसी, रोनाल्डो यूईएफए प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित

मेड्रिड। अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी, पुर्तगाल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नीदरलैंड्स के वर्जिल वान डिजिक को गुरुवार को यूईएफए के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पुरस्कार की घोषणा मोनाको में 29 अगस्त को होगी। 

स्पेन के क्लब बार्सिलोना के साथ स्पेनिश लीग का खिताब जीतने वाले मेसी पिछले सीजन में चैम्पियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे थे। मेसी ने 12 गोल किए थे। 

रोनाल्डो ने यूईएफए नेशंस लीग फाइनल्स के पहले संस्करण में शीर्ष स्कोरर का खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट को पुर्तगाल ने अपने अपने नाम किया था। इसके अलावा रोनाल्डो ने बीते सीजन इटली के क्लब जुवेंतस को सेरी-ए का खिताब भी दिलाया था। 

वान डिजिक अपने क्लब लीवरपूल के डिफेंस की मजबूत कड़ी रहे हैं। टीम ने प्रीमियर लीग में दूसरा स्थान हासिल किया था और चैम्पियंस लीग की विजेता रही थी। 

स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के स्टार लुका मोड्रिक ने बीते साल यह अवार्ड जीता था। 

इनके अलावा लीवरपूल के एलिसन बेकर, लीवरपूल के ही सादियो माने, मोहम्मद सलाह, रियल मेड्रिड के ईडन हेजार्ड, जुवेंतस के माथिस डे लिगट, बार्सिलोना के फ्रैंकी दे जोंग और मैनचेस्टर के रहीम स्टारलिंग भी इस अवार्ड की दौड़ में हैं।