A
Hindi News खेल अन्य खेल फॉर्मूला 1: लुइस हेमिल्टन ने जीता रूस ग्रां प्री खिताब

फॉर्मूला 1: लुइस हेमिल्टन ने जीता रूस ग्रां प्री खिताब

इस जीत के साथ ही उन्होंने ड्राइवर स्टैंडिंग में फरारी के ड्राइवर जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल पर 50 अंकों की बढ़त बना ली है। वेटल रेस में तीसरे नंबर पर रहे। 

<p> लुइस हेमिल्टन</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES  लुइस हेमिल्टन

सोचि (रुस): मौजूदा फॉर्मूला-1 चैम्पियन मर्सिडीज के ड्राइवर ब्रिटेन के लुइस हेमिल्टन ने रविवार को रूस ग्रां प्री खिताब जीत लिया। हेमिल्टन का यह लगातार तीसरा ग्रां प्री खिताब है। इस जीत के साथ ही उन्होंने ड्राइवर स्टैंडिंग में फरारी के ड्राइवर जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल पर 50 अंकों की बढ़त बना ली है। वेटल रेस में तीसरे नंबर पर रहे। इस सीजन में हेमिल्टन की यह आठवीं जीत है। हेमिल्टन ने एक घंटे 27 मिनट 25.181 सेकेंड के साथ रेस में पहला स्थान हासिल किया। 

हेमिल्टन मर्सिडीज के एक अन्य ड्राइवर फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास से 2.545 सेकेंड और वेटल से 7.487 सेकेंड आगे रहे। बोटास और वेटल ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।फिनलैंड के एक अन्य ड्राइवर फरारी के चालक किमी राइकोनन चौथे नंबर पर रहे। 

इस मौके पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी मौजूद थे, जिन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया।