A
Hindi News खेल अन्य खेल लेगान्स के कोच जेवियर एगुएर ने किया दावा, 20 जून से शुरू होगा ला लिगा

लेगान्स के कोच जेवियर एगुएर ने किया दावा, 20 जून से शुरू होगा ला लिगा

कोरोना वायरस के कारण यह प्रतियोगिता मार्च से ही ठप्प पड़ी है लेकिन कोच एगुएर ने कहा है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर इसकी सूचना मिली है कि ला लिगा को 20 जून से शुरू किया जाएगा।

Primera División, Coronavirus, Javier Aguirre, Leganés- India TV Hindi Image Source : GETTY Football 

लेगान्स के कोच जेवियर एगुएर ने कहा कि स्पेन की ला लिगा फुटबॉल चैंपियनशिप 20 जून से शुरू होकर 26 जुलाई को समाप्त होगी हालांकि लीग के अधिकारियों ने इस दावे की पुष्टि करने से इन्कार कर दिया। एगुएर ने ‘मार्का क्लैरो’ रेडियो से कहा कि उन्हें चैंपियनशिप शुरू करने की योजना के बारे में आधिकारिक जानकारी दी गयी है। 

कोरोना वायरस के कारण यह प्रतियोगिता मार्च से ही ठप्प पड़ी है। मैक्सिको के रहने वाले कोच एगुएर ने कहा, ‘‘हमारे पास अब लीग शुरू होने की तिथि है। ला लिगा 20 जून को शुरू होगा और पांच सप्ताह 26 जुलाई को आधिकारिक तौर पर इसका समापन होगा। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैच शनिवार और रविवार तथा बुधवार और गुरुवार को खेले जाएंगे।’’ 

एगुएर ने कहा, ‘‘ ला लिगा ने अभी मुझे आधिकारिक तौर पर सूचित किया है और मैं इससे बहुत खुश हूं क्योंकि अब हम प्रैक्टिस सेशन का कार्यक्रम तय कर सकते हैं। हमारे सभी परीक्षण सही रहे हैं और हम कल से प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं। ’’ 

लीग के अधिकारियों ने हालांकि अब तक एगुएर के दावों पर टिप्पणी नहीं की। उन्होंने केवल इतना कहा कि उनका ध्यान अभी क्लबों में अभ्यास चरण को पूरा करने पर है।