A
Hindi News खेल अन्य खेल दर्शकों की गैरमौजूदगी का टूर डि फ्रांस पर नहीं पड़ेगा कोई असर : विगिन्स

दर्शकों की गैरमौजूदगी का टूर डि फ्रांस पर नहीं पड़ेगा कोई असर : विगिन्स

ओलंपिक साइकिलिंग के दिग्गज सर ब्रैडली विगिन्स का मानना है कि दर्शकों की अनुपस्थिति का पिछले सप्ताह शुरू होने वाली टूर डि फ्रांस रेस के परिणाम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

<p>दर्शकों की...- India TV Hindi Image Source : GETTY दर्शकों की गैरमौजूदगी का टूर डि फ्रांस पर नहीं पड़ेगा कोई असर : विगिन्स

नई दिल्ली। ओलंपिक साइकिलिंग के दिग्गज सर ब्रैडली विगिन्स का मानना है कि दर्शकों की अनुपस्थिति का पिछले सप्ताह शुरू होने वाली टूर डि फ्रांस रेस के परिणाम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हर साल तीन सप्ताह तक चलने वाली यह रेस पहले 27 जून से 19 जुलाई तक होनी थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब इसका आयोजन 29 अगस्त से फ्रांस के नीस में किया जा रहा है। 

पिछले वर्षों में रेस के मार्ग पर प्रशंसकों की भीड़ जमा रहती थी लेकिन इस साल ऐसा नहीं है। टूर डि फ्रांस में 2012 के चैंपियन विगिन्स ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘रेस अब भी होगी और राइडर हमेशा की तरह प्रतिस्पर्धा पेश करेंगे। मुझे नहीं लगता कि कोई राइडर यह बहाना बनाएगा कि दर्शकों की अनुपस्थिति के कारण वह जीत दर्ज नहीं कर पाया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर सड़क के किनारे प्रशंसक होंगे लेकिन उतने नहीं जितने हमने पूर्व में देखे है। यह सभी के लिये नयी चुनौती होगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसका संपूर्ण परिणाम पर कोई प्रभाव पड़ेगा ’’