A
Hindi News खेल अन्य खेल ला लिगा ने कोरोना से लड़ने के लिए कॉन्सर्ट से जुटाई एक मिलियन यूरो से अधिक की रकम

ला लिगा ने कोरोना से लड़ने के लिए कॉन्सर्ट से जुटाई एक मिलियन यूरो से अधिक की रकम

स्पेन में इस महामारी की चपेट में आकर से नौ हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ला लीगा ने कहा कि इस संगीत कार्यक्रम को 100 से अधिक आनलाइन मंचो पर प्रसारित किया गया जिसे 182 देशों से पांच करोड़ से अधिक लोगों ने देखा।

Football- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football

मैड्रिड| स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबाल लीग ला लिगा ने शनिवार को आनलाइन संगीत कार्यक्रम का आयोजन कर एक मिलियन यूरो (लगभग 83 करोड़ रुपये) से ज्यादा की रकम इकट्ठा की जिसका इस्तेमाल कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए किया जाएगा। लीग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस कोष का इस्तेमाल वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए वेंटिलेटर, सुरक्षात्मक सूट, दस्ताने और मास्क को खरीदने के लिए किया जाएगा।

स्पेन में इस महामारी की चपेट में आकर से नौ हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ला लीगा ने कहा कि इस संगीत कार्यक्रम को 100 से अधिक आनलाइन मंचो पर प्रसारित किया गया जिसे 182 देशों से पांच करोड़ से अधिक लोगों ने देखा।

इससे कुल 1,003,532 यूरो (लगभग 8,38,13,798 रुपये) का दान प्राप्त हुआ जिसका इस्तेमाल 1,115 वेंटिलेटर, 1,435,000 मास्क, 12,595 सुरक्षात्मक सूट और 500,000 दस्ताने खरीदने में किया जाएगा। इस संगीत कार्यक्रम में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में सर्जियो रामोस, गेरार्ड पीक और रफेल नडाल भी शामिल थे। इसमें अलेजांद्रो सान्झ, जुनेस, लुइस फोंसी, मोरात और मैनुअल फ्रैंस्को जैसे कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने प्रदर्शन किया।