ला लिगा के अध्यक्ष जेवियर टेबास ने कहा है कि पहली और दूसरी डिवीजन की लीग के पांच खिलाड़ियों के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बावजूद स्पेनिश लीग ने वापसी को लेकर अपनी योजना नहीं बदली है और यह 12 जून से शुरू हो सकती है।
टेबास ने कहा कि स्पेन में अगर सारी चीजें योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ती हैं तो लीग एक महीने बाद शुरू की जा सकती है। हालांकि यह कोरोना वायरस महामारी को लेकर स्थानीय प्रशासन के फैसलों पर भी निर्भर करेगा।
टेबास ने लीग के प्रसारक मूवीस्टार को दिये गये इंटरव्यू में कहा, ‘‘हम 12 जून को शुरुआत करना चाहते हैं लेकिन यह कई चीजों पर निर्भर करेगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम स्वास्थ्य और सुरक्षा उपायों का पूरा पालन करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि हमें किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ेगा। ’’
ला लिगा ने रविवार को पांच खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की थी। अधिकतर क्लबों के खिलाड़ियों ने लगभग दो महीने तक घरों में रहने के बाद शुक्रवार को प्रैक्टिस शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें- ला लीगा में 5 खिलाड़ी और पुर्तगाल लीग में 3 खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
ला लीगा के अलावा पुर्तगाल की लीग में भी 3 खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। पुर्तगाल के शीर्ष क्लब विटोरिया गुइमारेस ने पुष्टि की है कि उसके तीन खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
पुर्तगाल की प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों ने भी ट्रेनिंग शुरू कर दिया है। वे मई के आखिर में सत्र फिर से शुरू करने की तैयारियां कर रहे हैं। क्लब ने खिलाड़ियों की पहचान उजागर किये बिना बयान में कहा कि खिलाड़ियों को क्वॉरंटीन में भेज दिया गया है।
शुक्रवार को क्लब के सारे स्टाफ, कोच और खिलाड़ियों की जांच के बाद इन खिलाड़ियों के संक्रमित होने की बात पता चली।