मेड्रिड| गेटाफे ने अंक तालिका पर शीर्ष स्थान पर मौजूद एटलेटिको मेड्रिड के साथ ला लीगा के मुकाबले में गोल रहित ड्रॉ खेला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गेटाफे के गोलकीपर डेविड सोरिया ने लगातार बचाव कर एटलेटिको मेड्रिड को गोल करने से रोके रखा। डिफेंडर अलान निओम ने गोल करने की कोशिश की लेकिन सोरिया ने शानदार प्रदर्शन से गोल होने नहीं दिया।
एटलेटिको मेड्रिड और गेटाफे ने गोल करने की पूरी कोशिश की लेकिन दोनों टीमें इसमें सफल नहीं हो सकी। निर्धारित समय तक दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं होने के कारण मैच गोल रहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
ये भी पढ़े - IND vs ENG : टीम इंडिया को जल्द ढूँढना होगा इस समस्या का हल वरना फिसल सकता है टी20 विश्वकप
मुकाबला ड्रॉ रहने से एटलेटिको मेड्रिड को दो अंकों का नुकसान हुआ लेकिन इसके बावजूद वह 27 मैचों में 63 अंक लेकर तालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है।
इससे पहले शनिवार को रियल मेड्रिड ने करीम बेंजेमा के दो गोलों के कारण एल्च को 2-1 से हराया था।