लियोनेल मेसी के बतौर सब्सिट्यूट दूसरे हाफ में किए गए दो गोलों की मदद से बार्सिलोना ने ला लीगा के मुकाबले में रियल बेतिस को 5-2 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना की इस सीजन में लीग में पांच मैचों में यह पहली जीत है।
शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में ओसमाने डेम्बेले ने 22वें मिनट में ही गोल करके बार्सिलोना का खाता खोल दिया। इसके बाद एंटोनियो सनाबेरिया ने 45वें मिनट में गोल करके हाफ टाइम तक रियल बेतिस को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
हाफ टाइम के बाद पहले तो एंटोनियो ग्रिजमैन ने 49वें मिनट में गोल करके बार्सिलोना को 2-1 से आगे कर दिया और फिर मेसी ने 61वें मिनट में तथा 82वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके बार्सिलोना को 4-2 से आगे कर दिया। मेसी के बाद गोंजालेज ने इंजुरी टाइम में गोल करके बार्सिलोना को 5-2 की जीत दिला दी।
रियल बेतिस के लिए मोरोन ने 73वें मिनट में टीम का दूसरा गोल किया।
इस जीत के बाद बार्सिलोना की टीम अंकतालिका में सात मैचों में 11 अंकों के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गई है जबकि हार के बावजूद रियल बेतिस नौ मैचों में 12 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।