A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व शॉटगन चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष ट्रैप टीम ने जगाई मेडल की उम्मीद

विश्व शॉटगन चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष ट्रैप टीम ने जगाई मेडल की उम्मीद

भारतीय पुरुष ट्रैप टीम ने मास्को में आइएसएसएफ विश्व शॉटगन चैंपियनशिप के पहले दिन क्वालीफिकेशन राउंड में चौथे स्थान के साथ पदक की उम्मीद जगाई।

Kynan- India TV Hindi Kynan

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष ट्रैप टीम ने मास्को में आइएसएसएफ विश्व शॉटगन चैंपियनशिप के पहले दिन क्वालीफिकेशन राउंड में चौथे स्थान के साथ पदक की उम्मीद जगाई। टीम इवेंट में किनान चेनाई ने 50 में से 49 का स्कोर बनाया। जबकि जोरावर संधू ने 47 और बिरेनदीप सोढी ने 46 अंक जुटाए। जिससे भारत टीम इवेंट में चौथे नंबर पर है। भारत दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद क्रोएशिया और कुवैत से एक अंक पीछे है।

महिला ट्रैप में राजेश्वरी कुमारी 45 अंकों के साथ 22वें स्थान पर रहीं। श्रेयशी सिंह 42 अंक के साथ 41वें, जबकि सीमा तोमर 40 अंक के साथ 54वें स्थान पर रहीं। जूनियर महिला ट्रैप में सौम्या गुप्ता पहले दिन 45 अंक के साथ क्वालीफाइंग में चौथे स्थान पर चल रही हैं। मनीषा कीर 39 अंक से 22वें, जबकि एन निवेथा 39 अंक से 24वें स्थान पर रहीं। टीम इवेंट में जूनियर टीम चौथे, जबकि सीनियर टीम 11वें स्थान पर चल रही है।