पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 महिला खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा और मौजूदा वर्ल्ड नंबर-3 महिला खिलाड़ी कैरोलिना प्लिस्कोवा प्राग में होने वाले टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी। यह टूर्नामेंट 26 से 28 मई के बीच चेकगणराज्य की राजधानी में खेला जाएगा जिसमें केवल देश के महिला व पुरुष टेनिस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
टूर्नामेंट के प्रवक्ता कारेल तेजकल ने एक बयान में कहा, "यह पहला टूर्नामेंट है जो चेक टेनिस संघ (सीटीएस) ने खिलाड़ियों के लिए ऐसे समय तैयार किया है जब वे महामारी के कारण बाहर सफर नहीं कर सकते।"
क्वितोवा और प्लिस्कोवा बहनों के अलावा देश के शीर्ष-100 टेनिस स्टार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। जहां तक पुरुषों की बात है तो वर्ल्ड नंबर-65 जिरी वेस्ले इसमें हिस्सा लेंगे।
मार्च में सीजन के रुकने के बाद यह टेनिस को दोबारा पटरी पर लाने का एक प्रयास है।
कोविड-19 महामारी के कारण ही साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन सितंबर तक के लिए स्थगित और तीसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन रद्द कर दिया गया है।