A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरिया ओपन में सिंधू जीती, कश्यप की हार

कोरिया ओपन में सिंधू जीती, कश्यप की हार

सोल: भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने छह लाख डालर ईनामी राशि के कोरिया ओपन सुपर सीरिज टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया जबकि पुरूष एकल में पारूपल्ली कश्यप हारकर

कोरिया ओपन में सिंधू...- India TV Hindi कोरिया ओपन में सिंधू जीती, कश्यप की हार

सोल: भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने छह लाख डालर ईनामी राशि के कोरिया ओपन सुपर सीरिज टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया जबकि पुरूष एकल में पारूपल्ली कश्यप हारकर बाहर हो गए ।

दो बार विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिंधू ने थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन को एक घंटे नौ मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21 . 19, 21 . 23, 21 . 13 से हराया ।

राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन कश्यप हालांकि पहले ही दौर में हांगकांग के वेइ नान से 21 . 17, 16 . 21, 18 . 21 से हारकर बाहर हो गए ।
महिला युगल में प्रदन्या गादरे और सिक्की रेड्डी को जापान की शिजुका मत्सुओ और मामी नेइतो ने 26 . 24, 21 . 9 से मात दी ।

दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी इंतानोन के खिलाफ सिंधू अब तक तीनों मैच हार चुकी थी लेकिन उसने आज मानसिक दृढता का परिचय देते हुए जीत दर्ज की ।

शुरू ही से मुकाबला काफी कठिन था । सिंधू ने पहले गेम में 4 . 2 से बढत बना ली लेकिन इंतानोन ने जल्दी ही वापसी करते हुए 9 . 6 से बढत कायम की ।

इसके बाद दोनों के बीच बढत लेने का सिलसिला बदलता रहा । सिंधू ने पहले गेम में बाजी मारी । दूसरे गेम में सिंधू ने 4 . 7 और 8 . 12 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 20 . 15 की बढत बनाई लेकिन इंतानोन ने लगातार छह अंक लेकर मुकाबले को अगले गेम तक खिंचा ।
निर्णायक गेम में इंतानोन ने 7 . 3 की बढत जल्दी ही बना ली लेकिन सिंधू ने जुझारूपन दिखाते हुए वापसी की और मुकाबला अपने नाम किया ।
पुरूष एकल मैच में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी कश्यप का सामना उस खिलाड़ी से था जिसे वह पिछले साल चाइना ओपन में हरा चुके थे ।

कश्यप ने अच्छी शुरूआत करते हुए वेन के खिलाफ बढत बना ली । दूसरे गेम में एक समय उसके पास 13 . 10 की बढत थी लेकिन हांगकांग के उसके प्रतिद्वंद्वी ने लगातार पांच अंक लेकर 17 . 16 की बढत बनाई । इसके बाद चार और अंक लेकर मैच में वापसी की ।
दूसरे और तीसरे गेम में वेन ने मुड़कर नहीं देखा और बढत का सिलसिला बरकरार रखा ।