A
Hindi News खेल अन्य खेल दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट को हॉल ऑफ फेम में किया गया शामिल

दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट को हॉल ऑफ फेम में किया गया शामिल

ब्रायंट के अलावा एनबीए के अन्य स्टार टिम डंकन और केविन गार्नेट को भी हॉल ऑफ फेम शामिल किया गया है।

Kobe Bryant,Coronavirus, NBA, California, Hall of Fame- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Kobe Bryent 

दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी और इस साल के शुरू में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले कोबे ब्रायंट को हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। नेसिमित मेमोरियल बास्केटबॉल हाल ऑफ फेम में इस साल नौ लोगों को शामिल किया गया है। 

इनमें ब्रायंट के अलावा एनबीए के अन्य स्टार टिम डंकन और केविन गार्नेट भी शामिल हैं। 

ब्रायंट की इस साल 26 जनवरी को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी थी। उनके रहते हुए लांस एंजिलिस लेकर्स पांच बार एनबीए चैंपियन बना था। डंकन ने सैन एंटोनिया स्पर्स के साथ यही उपलब्धि हासिल की थी। 

ब्रायंट की पत्नी वेनेसा ब्रायंट ने कहा, ‘‘काश वह इस सम्मान का जश्न मनाने के लिये हमारे साथ होते। ’’