नैरोबी: दो साल पहले 5,000 मीटर वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले इसैया किप्लागाट ने कहा है कि उनकी नजर अभी से सितंबर में होने वाली विश्व चैम्पियनशि पर है और वह इसे जरूर जीतना चाहेंगे। किप्लागाट विश्व चैम्पियनशिप से पहले दोहा डायमंड लीग में भी हिस्सा लेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार दो साल पहले मॉस्को में ब्रिटेन के दो बार के ओलंपिक चैम्पियन मो फाराह ने विश्व चैम्पियनशिप के 5,000 मीटर वर्ग में अपनी बादशाहत कायम करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इथोपिया के हागोस गब्रिवेट इस प्रतियोगिता में दूसरे जबकि किप्लागाट तीसरे स्थान पर रहे।
उस प्रतियोगिता के बाद से यह तीनों एथलीट एक-दूसरे के खिलाफ ट्रैक पर कभी नहीं उतरे हैं। दोहा में शुक्रवार को हालांकि यह सभी एक बार फिर आमने-सामने होंगे।
किप्लागाट ने सोमवार को कहा, "मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं। मैंने काफी तैयारी की है और इस सप्ताहांत एथलेटिक्स कोन्या (एके) के होने वाले बैठक से पूर्व एक बार फिर अपनी गति का जायजा लेना चाहता हूं।"
किप्लागाट ने कहा, "दोहा में मैं एक बार फिर 3,000 मीटर वर्ग में फाराह के सामने रहूंगा और हो सकता है वह जीत भी जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं अपने सत्र की अभी शुरुआत कर रहा हूं। मेरा ध्यान लेकिन बीजिंग में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप पर है। मैं वहां जीतना चाहता हूं।"