मुंबई। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पिछले सत्र के सबसे सफल रेडर में से एक पवन सहरावत ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अभ्यास में कोई कसर नहीं छोड़ा जिससे खेल की वापसी पर उनकी लय बरकरार रहेगी।
सहरावत ने प्रो कबड्डी इंस्टाग्राम के लाइव चैट कार्यक्रम में कहा, ‘‘कबड्डी में आपको काफी फुर्तीला होना होता है और विरोधी खिलाड़ियों की चंगुल से बचने के लिए सही समय पर कूद लगाना जरूरी है। लॉकडाउन के दौरान मैंने यह सुनिश्चित किया कि अपने मजबूत पक्ष को लेकर अच्छे से अभ्यास करूंगा।’’
छठे सत्र में 24 मैचों में 346 रेड अंक जुटाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं रोज अभ्यास करता था ताकि जब मैट पर वापसी करूं तो इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखूं। यहां कूदने का भी एक तरीका होता है जिससे आप चोटिल होने से बच सकते हैं। मैं इसी का अभ्यास कर रहा था।’’
हाई-फ्लायर के नाम से जाने-जाने वाले पवन ने कहा कि वह पहले दाएं छोर से खेलते थे और प्रो कबड्डी लीग के चौथे सत्र में कोच के कहने पर रेडर बने। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं पहले रेलवे और फिर प्रो कबड्डी लीग के तीसरे सत्र तक दाएं कोने पर खेलता था, चौथे सत्र में जब टीम को रेडर की जरूरत थी तब मैं कभी कभी ऐसा करता था। कोच रणधीर सिंह ने मुझ से इसे जारी रखने को कहा और फिर सबकुछ बदल गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पांचवें सत्र में मैं गुजरात फार्चूनजाएंट्स की ओर से खेल रहा था और तब मैं ज्यादा सफल नहीं रहा लेकिन छठे सत्र में बेंगलुरु की टीम में वापसी आने के बाद मेरे प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ।’’