A
Hindi News खेल अन्य खेल देहाती खेल से अमीर लोगों की पसंद बना कबड्डी

देहाती खेल से अमीर लोगों की पसंद बना कबड्डी

कोलकाता: भारतीय कबड्डी टीम ने पिछले एक दशक में गजब का प्रदर्शन किया है, लेकिन इस दौरान टीम को अपेक्षित ख्याति प्राप्त नहीं हुई। स्वदेशी खेल ने देश को चौतरफा पहचान दिलाई है लेकिन अब

देहाती खेल से अमीर...- India TV Hindi देहाती खेल से अमीर लोगों की पसंद बना कबड्डी

कोलकाता: भारतीय कबड्डी टीम ने पिछले एक दशक में गजब का प्रदर्शन किया है, लेकिन इस दौरान टीम को अपेक्षित ख्याति प्राप्त नहीं हुई। स्वदेशी खेल ने देश को चौतरफा पहचान दिलाई है लेकिन अब यह खेल राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर रहा है। यह सब हो पाया है नए प्रोफेशनल लीग के कारण जिसे सेलीब्रिटियों ने अपना समर्थन दिया है।

भारतीय कबड्डी टीम अब तक पांच विश्व कप खिताब, एशियाई खेलों में लगातार 7 स्वर्ण पदक जीत चुकी है। ये सब भारतीय टीम की कबड्डी खेल में एकाधिकार को दर्शाती है लेकिन इतनी अद्भुत सफलता के बावजूद भारतीय कबड्डी को अपेक्षित प्रचार, पहचान और मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं।

प्रो-कबड्डी लीग का यह दूसरा साल है और इस लीग ने कबड्डी को राष्ट्रीय सुर्खियों में जगह दिला दी है। इस लीग में शीर्ष स्तर के कॉर्पोरेट प्रायोजक, फिल्मी सितारों का समर्थन व मीडिया का कवरेज खूब देखने को मिल रहा है।