A
Hindi News खेल अन्य खेल एसी मिलान को मात देकर कोपा इटालिया के फाइनल में पहुंची जुवेंतस

एसी मिलान को मात देकर कोपा इटालिया के फाइनल में पहुंची जुवेंतस

13 फरवरी को खेले गए पहले चरण के मैच में मैच 1-1 से बराबरी पर रहा था। दूसरे चरण के मैच की शुरुआत से पहले इटली में कोविड-19 के कारण हुई मौतों, इस बीमारी से लड़ रहे नर्स, डॉक्टरों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया।

serie a, italian football, italy coronavirus, cristiano ronaldo, ante rebic red card, ac milan ,juve- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES AC Milan and Juventus

जुवेंतस इस साल कोपा इटालिया के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। तुरीन के एलियांज स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मैच में जुवेंतस ने एसी मिलान के साथ गोलरहित ड्रॉ खेल फाइनल में प्रवेश किया। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह मैच शुक्रवार को खाली स्टेडियम में खेला गया। यह मैच वैसे चार मार्च को खेला जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। कोविड-19 के बाद यह इटली में खेला गया पहला मैच है।

13 फरवरी को खेले गए पहले चरण के मैच में मैच 1-1 से बराबरी पर रहा था। दूसरे चरण के मैच की शुरुआत से पहले इटली में कोविड-19 के कारण हुई मौतों, इस बीमारी से लड़ रहे नर्स, डॉक्टरों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया।

एसी मिलान ने शुक्रवार को बताया कि उसने कोरोनावायरस से लड़ाई में मदद करने के लिए 650,000 यूरोज एकत्रित किया है।