A
Hindi News खेल अन्य खेल जूनियर महिला हॉकी स्ट्राइकर डुंगडुंग की निगाहें एशिया कप पर

जूनियर महिला हॉकी स्ट्राइकर डुंगडुंग की निगाहें एशिया कप पर

भारत की जूनियर महिला हॉकी स्ट्राइकर ब्यूटी डुंगडुंग ने कहा कि चिली दौरे में पांच गोल करना काफी विशेष था।

<p>जूनियर महिला हॉकी...- India TV Hindi Image Source : HOCKEY INDIA जूनियर महिला हॉकी स्ट्राइकर डुंगडुंग की निगाहें एशिया कप पर

नई दिल्ली। भारत की जूनियर महिला हॉकी स्ट्राइकर ब्यूटी डुंगडुंग ने कहा कि चिली दौरे में पांच गोल करना काफी विशेष था और उनका लक्ष्य इस साल के अंत में होने वाले एशिया कप के लिये राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना है। डुंगडुंग ने सैंटियागो में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें भारतीय जूनियर महिला टीम को छह मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा।

झारखंड की इस खिलाड़ी ने चिली की जूनियर टीम के खिलाफ पहले मैच में गोल की हैट्रिक लगायी जिसमें भारत ने 5-3 से जीत हासिल की। जूनियर भारतीय टीम ने फिर चिली की सीनियर टीम को तीन बार 4-2, 2-0 और 2-1 के स्कोर से पराजित किया जबकि एक बार 2-2 से ड्रा खेला। उन्होंने कहा, चिली में अच्छा करने से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया और पांच गोल करना मेरे लिये विशेष था।’’

IND v ENG, 1st Test : भारतीय सरजमीं पर बुमराह ने हासिल किया पहला विकेट, Video वायरल

उन्होंने कहा, ‘‘अब मेरा लक्ष्य राष्ट्रीय शिविर में अपना कौशल सुधारना है और उम्मीद करती हूं कि मैं जूनियर एशिया कप के लिये टीम में जगह बना पाऊंगी जिसमें हमें शीर्ष तीन में रहने की जरूरत है, तभी हम दक्षिण अफ्रीका में इस साल दिसंबर में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप (महिला) के लिये क्वालीफाई कर पायेंगे।’’ जूनियर एशिया कप अप्रैल में जापान के काकामिगाहारा में होना है।