A
Hindi News खेल अन्य खेल नोजोमी ओकुहारा ने जीता ऑल इंग्लैंड ओपन का खिताब

नोजोमी ओकुहारा ने जीता ऑल इंग्लैंड ओपन का खिताब

दूसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा ने फाइनल में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को हराकर ऑल इंग्लैंड महिला वर्ग का खिताब जीत लिया है। 

<p>नोजोमी ओकुहारा ने...- India TV Hindi Image Source : GETTY नोजोमी ओकुहारा ने जीता ऑल इंग्लैंड ओपन का खिताब

बर्मिघम| दूसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा ने फाइनल में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को हराकर ऑल इंग्लैंड महिला वर्ग का खिताब जीत लिया है। नोजोमी ने 44 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में चोचुवोंग को 21-12, 21-16 से हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। नोजोमी इससे पहले 2016 में भी चैंपियन बन चुकी हैं।

4 गगनचुम्बी छक्कों के साथ युवराज सिंह ने तूफानी पारी से इंडिया लीजेंड्स को बनाया चैम्पियन, देखें Video

जीत के बाद नोजोमी ने कहा, "ऑल इंग्लैंड की एक बार फिर चैंपियन बनकर काफी खुश महसूस कर रही हूं। मैं अन्य मुकाबलों की तरह ही फाइनल में भी खेलना चाहती थी और मैं अपने शॉट्स को अच्छे से खेलना चाहती थी जैसा मैंने किया। चोचुवोंग का ऑल इंग्लैंड में यह पहला फाइनल था और मुझे लगता है कि वह थोड़े दबाव में थीं।"

उन्होंने कहा, "पांच वर्ष पहले मैंने यहां खिताब जीता था तो मुझे पर किसी तरह का दबाव नहीं था। इस बार में महिला एकल वर्ग में शीर्ष पांच खिलाड़ियों में थीं जिससे स्थिति बदली। मेरा ओवरऑल प्रदर्शन उच्च स्तर पर रहा जिसकी मुझे खुशी है।"