जापान की शीर्ष फुटबॉल लीग देश की पेशेवर बेसबॉल लीग के शुरू होने के कुछ सप्ताह के अंदर ही फिर से अपना सत्र बहाल करने के लिये तैयार है। संभावना है कि जे-लीग शुक्रवार को अपनी योजनाओं का खुलासा करेगा।
जापानी समाचार एजेंसी क्योदो की रिपोर्ट के अनुसार लीग के मैच 27 जून या चार जुलाई से शुरू हो सकते हैं। एजेंसी ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। इन मैचों की शुरुआत दर्शकों के बिना होगी।
इससे पहले 19 जून से शुरू होने वाली बेसबॉल लीग भी खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। जे-लीग का सत्र 21 फरवरी से शुरू हुआ था लेकिन कुछ दिन बाद ही इसे रोकना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- डोर्टमंड पर करीबी जीत से खिताब के करीब पहुंचा बायर्न म्यूनिख
बेसबॉल का नियमित सत्र अभी शुरू नहीं हुआ था। क्योदो की रिपोर्ट के अनुसार जे-लीग यात्रा को सीमित रखने की कोशिश करेगा। उसकी योजना एक ही भौगोलिक क्षेत्र की टीमों के बीच आपस में मैच करवाने की है।
आपको बता दें कि जपान के अलावा भी खई देशों में बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जर्मनी में खेली जा रही बुंदेशलिगा फुटबॉल लीग का नाम सबसे पहले सामने आता है।
इसके अलाव जून महीने के शुरुआत में स्पेन की मशहूर ला लिगा को खाली स्टेडियम में शुरू की जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।